मंगलवार, 16 नवंबर 2010

नागर विमानन मंत्री सीएम इब्राहिम ने कहा है कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा बताएं कि उनसे किस मंत्री ने 15 करोड़ रुपये की रिश्‍वत मांगी थी। अगर टाटा नाम का खुलासा नहीं करते हैं तो वह कर खुदकशी लेंगे।अब मै तो ईश्वर से यही प्रार्थना करूंगा कि टाटा चुप ही रहें। आप इस बारे में क्या सोचते है? कॊई डेड लाइन न देने के बारे में भी गम्भीर चिन्तन अपेक्षित है।
सोचिये और हमें भी बताइये।

शनिवार, 13 नवंबर 2010

जो लोग किसी सॊशल नेट्वर्किंग साईट पर है वे भले अभिव्यक्ति की आजादी का आनन्द उठा लें। भारत में वास्तविक रुपसे ऐसा नहीं है। यदि आपको सुख से रहना है तो सोनिया माता सोनिया माता कहना है नहीं तो मार खाने के लिये तैयार रहें? यह कौन सी राजनैतिक विचारधारा है?
इसपर भी बात खत्म हो जाये तो भला हो कोई अपनी भूल के लियेक्षमा मांगें तो भी उसका सर्वनाश राज सत्ता के द्वारा सुनिश्चित।