मंगलवार, 16 नवंबर 2010

नागर विमानन मंत्री सीएम इब्राहिम ने कहा है कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा बताएं कि उनसे किस मंत्री ने 15 करोड़ रुपये की रिश्‍वत मांगी थी। अगर टाटा नाम का खुलासा नहीं करते हैं तो वह कर खुदकशी लेंगे।अब मै तो ईश्वर से यही प्रार्थना करूंगा कि टाटा चुप ही रहें। आप इस बारे में क्या सोचते है? कॊई डेड लाइन न देने के बारे में भी गम्भीर चिन्तन अपेक्षित है।
सोचिये और हमें भी बताइये।

शनिवार, 13 नवंबर 2010

जो लोग किसी सॊशल नेट्वर्किंग साईट पर है वे भले अभिव्यक्ति की आजादी का आनन्द उठा लें। भारत में वास्तविक रुपसे ऐसा नहीं है। यदि आपको सुख से रहना है तो सोनिया माता सोनिया माता कहना है नहीं तो मार खाने के लिये तैयार रहें? यह कौन सी राजनैतिक विचारधारा है?
इसपर भी बात खत्म हो जाये तो भला हो कोई अपनी भूल के लियेक्षमा मांगें तो भी उसका सर्वनाश राज सत्ता के द्वारा सुनिश्चित।

शनिवार, 18 सितंबर 2010

Posted by Picasa
Posted by Picasa

प्रचार

आज कल भारत में कश्मीर पर कम कामनवेल्थ पर अधिक चर्चा हो रही है क्या यह वास्तविक समस्या से भटकाव नहीं है। मुझे तो लगता है की कामनवेल्थ के भ्रष्टाचार का प्रचार कश्मीर की अहम समस्या से देश का ध्यान बटानें/ हटाने का सफल प्रयास है। आप का क्या विचार है? केन्द्र द्वारा दहकते कश्मीर को प्रमुखता मिलनी चाहिये या दरकते कामनवेल्...थ को ?

बच्चो का खिलौना

चालीस के बाबा ने ओमर अब्दूल्ल्ला को बच्चा बताया< कश्मीर का खिलौना उसके लिये जायज ठहराया, इसलिये कि उसे भारत के भाग्य से खेलने का अधिकार मिले। आखिर राहुल बाबा बालिग तो होने वाले नहीं है। आपका क्या विचार है?